पत्नी- मेरे तो करम फूट गए जो तुम्हारे पल्ले बँधी वरना मेरे लिए
तो एक से बढ़कर एक काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे।
चिंटू- वो सब वाकई काबिल थे जो फँसने से बच गए !
=================================
लड़की- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।
लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
लड़का- हां हां, जरूर।
लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
लड़का- मेरे दिमाग में जीपीएस नहीं लगा है!
जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है।
=================================
व्यक्ति (मित्र से)- पत्नी द्वारा तलाक दे दिए जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी?
मित्र- नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं।
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं।
=================================
बंटी- लाजो, सुनती हो
लाजो- क्या है?
बंटी- अरे, जरा इधर तो आओ।
लाजो- लो आ गई, बोलो।
बंटी- ये दो तारें हैं, इनमें से जरा किसी एक को पकड़ लो।
लाजो- पकड़ ली। अब?
बंटी- कुछ हुआ नहीं?
लाजो- नहीं।
बंटी- अच्छा, तो इसका मतलब करंट दूसरी वाली में है।
=================================
पप्पू- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये है, विवाह मे इतनी देरी क्यूं?
बंटी- दरसल, लड़का एक वकील है।
जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।
=================================
टीचर – तुम आज लेट क्यों हो गई?
लड़की – सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था।
टीचर – पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था, फिर लेट कैसे हो गई ?
लड़की – सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था।
=================================
पर्स चोर (दूसरे से)- चलती बारात में मैंने तुम्हें दूल्हे की जेब पर हाथ साफ करने को कहा था,
तुमने किया क्यों नहीं?
दूसरा चोर- मुझे उसकी सूरत देखकर दया आ गई।
बेचारा दो-दो मुसीबतों को एक साथ कैसे संभालता।
=================================