Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes oct month teacher and student aur pati and patni - Sabguru News
होम Humor अगर मोबाइल राजस्थान में बनता होता तो मोबाइल में ये मेसेज टेम्प्लेट्स होते..

अगर मोबाइल राजस्थान में बनता होता तो मोबाइल में ये मेसेज टेम्प्लेट्स होते..

0
अगर मोबाइल राजस्थान में बनता होता तो मोबाइल में ये मेसेज टेम्प्लेट्स होते..

एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए
फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया… क्यों ?

सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..

सवाल: – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब: – उसके आखिरी युद्ध में।

सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?
जवाब – शादी।

सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब – लिक्विड स्टेट।

सवाल – महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब – उनके जन्मदिन के दिन।

सवाल – 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?
जवाब – मैंगो शेक बनाकर।

सवाल – भारत में पूरे साल सबसे
ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब – दारू के ग्लास में…..

===============================

टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते हो ?
छात्र : विद्या के लिए सर।
टीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे हो ?
छात्र: आज विद्या नहीं आई है सर।

===============================

अगर मोबाइल Rajasthan में बनता होता
तो मोबाइल में ये मेसेज टेम्प्लेट्स होते..

1.पाछो फ़ोन कर,
2.कचोरी लेतो आ
3.फ़ोन में पैसा घला दे .
4.सुबह-सुबह माथो मत खा
5.अबार कॉल मत कर, लुगाई कने ही सूती है
6.बाद में बात करू, मुंडा में गुटको है
7.थारी सोगन पैसा कोनी….

===============================

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था

पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली
आज आप उदास क्यू है ?

पती :-
आज तो दिन ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया,
रास्ते में कार ख़राब हो गयी,
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..
वो भी तुम पी गयी !!

===============================

अचानक रात को 2 बजे पत्नी ने पति को नींद से जगाया

पत्नी : “फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी” ??

पति : “माधुरी दीक्षित , संगीता बिजलानी और सोनम” !!

पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का क्या नाम था” ??

पति : “सिमरन” !!

पत्नी : “सामने वाले फ्लैट में आई कविता को सोसाइटी में आए कितना टाइम हुआ है” ??

पति : “दो महीने”
लेकिन तुम ये सब क्यूँ पूछ रही हो ??

पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”

“सन्नाटा” !!!!!!!!!