पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।
पति छह पैकट दूध ले आया।
पत्नी – छह पैकेट दूध?
पति – हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे…!!!
=====================================
टीचर- एक तरफ पैसा, दूसरी तरफ अक्ल, क्या चुनोगे ?
स्टूडेंट- पैसा
टीचर- गलत, मै अक्ल चुनती
स्टूडेंट- आप सही कह रही हो मैडम, जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है।
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
===========================================
लड़का : ये कैसी चाय बनायी है तुमने
मूँगफली के जले दाने जैसा स्वाद है इसका
लड़की : कॉफ़ी है ये साले गरीब
लड़का : ओह ! मस्त है
😂😂😂😂😂😂😂
=====================================
जिसके चार -चार Boyfriend होते हैं
वो भी कहती है
“प्यार अँधा होता है ”
प्यार अँधा नहीं बहन
तूने अँधा -धुंध प्यार किया है
😂😂😂😂
=============================
ससुर (दामाद से): अनमोल, हीरे जैसी , करोडो की बेटी दी है तुम्हें मैंने।
दामाद: रहने दीजिए…
अब ये बताइए कि कितने में वापस लेंगे..?
=======================================
‘पत्नी फेंको-लैला उठाओ’
अखबार के पिछ्ले पन्ने पर देखकर
अभी पति खुश होने की कोशिश कर ही रहा था कि
पत्नी की आवाज आयी- चश्मा ठीक से पहनो और फिर पढ़ो…!!
पति ने नजरें गड़ाई तो देखा, लिखा था – ‘पन्नी फेंको-थैला उठाओ’!!!
============================================
गुप्ताजी की पत्नी का 35वां जन्मदिन था,
पर गुप्ताजी बिजनेस के सिलसिले में शहर में बाहर थे,
इसलिए उन्होंने 25 गुलाब के फूल ऑर्डर किए
अपनी पत्नी को भेजने के लिए…
फूलों के साथ गुप्ताजी ने लिखा – डियर,
मैं तुम्हारे लिए उतने फूल भेज रहा हूं,
जितने साल की तुम लगती हो।
उधर फूल वाले के यहां स्कीम थी… ‘एक पे एक फ्री’
आज तक गुप्ताजी समझ नहीं पाए कि उनका तलाक क्यों हुआ…!!!
=======================================
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,
पहला – कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे ,
दूसरा – हां आइडिया अच्छा है, अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए ,
देखा – गेट खुला था चौकीदार गायब था…
पहला – अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा – कोई नहीं यार चलो कल ट्राई करते हैं…..
=======================================
पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
===========================================
कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।