Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes oct month teacher and student aur raju and kalu - Sabguru News
होम Humor टीचर ने पप्पू से कहा मैं 2 वाक्य दूंगा तुझे उसमें अंतर बताना है

टीचर ने पप्पू से कहा मैं 2 वाक्य दूंगा तुझे उसमें अंतर बताना है

0
टीचर ने पप्पू से कहा मैं 2 वाक्य दूंगा तुझे उसमें अंतर बताना है
funny jokes feb month husband and wife aur kalu and santa
funny jokes oct month teacher and student aur raju and kalu
funny jokes oct month teacher and student aur raju and kalu

एक सेल्समैन घर-घर जाकर किताबें बेचने का काम करता था

उसने एक घर की डोरबेल बजाई तो एक महिला ने दरवाजा खोला।

सेल्समैन: मैडम मेरे पास एक किताब है,

जिसमें पतियों के रात देर तक बाहर रहने के 500 बहाने बताये गए है, क्या आप इसे खरीदना चाहेंगी?

महिला:- आप को क्या लगता है कि मैं इस किताब को क्यों खरीदूं?

सेल्समैन:- क्योंकि आज सुबह ही मैंने इस किताब कि एक प्रति आपके पति को बेचीं है।

================================

पतिदेव बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे।

पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी

अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी।

जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।

पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।

आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना

================================

टीचर ने पप्पू से कहा मैं 2 वाक्य दूंगा तुझे उसमें अंतर बताना है

पहला वाक्य. उसने बर्तन धोये

दूसरा वाकय. उसे बर्तन धोने पड़े

पप्पू:- पहले वाक्य में कर्ता Unmarried है और दूसरे वाक्य में कर्ता Married है

================================

पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है।

तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो, कुछ

पता नही चलता क्या डालना है क्या नहीं?

पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,

कब से देख रही हूं पानी में डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो।

================================

लड़का- मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता…, घर वाले नहीं मान रहे हैं।

लड़की- तुम्हारे घर मैं कौन-कौन है?

लड़का- एक पत्नी और दो बच्चे।

================================

टीचर:- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ?

टीटू:- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है।

पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक

बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और

डरते तो हम किसी के बाप से नहीं

================================