प्रेमी – मैं उस लड़की से शादी करुंगा, जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो, घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो…!
.
.
प्रेमिका – मेरे घर आ जाना, ये सारे गुण
मेरी नौकरानी में हैं…!!
================================
लड़की एटीएम के पास पप्पू से कहती है…
भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है, आप मेरी मदद कर दीजिए।
.
पप्पू ने लड़की को एक जोर की लात मारी…
लड़की गिर गई…!
.
पप्पू (लड़की से) – आपका बैलेंस तो बहुत खराब है…!!!
….
फिर लड़की ने पप्पू को जमकर कूटा…
================================
पति – क्या तुम मेरे जीवन का चांद बनोगी..?
.
पत्नी (खुश होकर) – हां जानू…!
.
पति – बहुत खूब, तो मुझसे 384,400 किलोमीटर दूर रहो…!!!
.
फिर पति की हुई जोरदार कुटाई…
================================
पति – सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर
मत लगाना, बैट्री फट जाएगी…!!!
.
.
पत्नी – आप चिंता ना करें, मैं बैट्री निकाल कर
चार्जिंग पर लगाऊंगी…!!!
================================
संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…?
.
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे…
.
संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद
जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!
================================
बीबी – चलो ना आज कही घूमने चलते हैं,
और हां ड्राइविंग मैं करुंगी….!!
.
.
पति – वाह…!!! मतलब जाएंगे कार में और
आएंगे कल के अखबार में…
================================
मास्टर जी – ‘मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूंगा प्यार’
इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है…?
.
.
.
पप्पू – सर इसका मतलब है कि कवि
अपनी प्रेमिका को भूत बनकर डराना चाहता है…!!
================================
छात्र – सर जी…
.
मास्टर – हां बोलो…
.
छात्र – मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी सजा मुझे देंगे..?
.
मास्टर – नहीं, बिल्कुल नहीं…! बोलो क्या बात है?
.
छात्र – मैंने आज होमवर्क नहीं किया…!!!
================================
पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो
उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि
गले में नौलखा हार भी बना दो…
.
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया…?
.
पत्नी बोली – कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा…
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा…
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…!!
================================