पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
इसी बीच पप्पू पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति पेट्रोल डलवाने गया।
राहुलः भाई 20 रुपये का पेट्रोल डाल दो।
पेट्रोल पंप वालाः 15 रुपये और मिलाकर पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी कर ले…
==============================
शादी के बाद एक दामाद अपनी पत्नी के साथ गया।
दामाद अपनी सास से: आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है।
काफी बुराई की गई। सारे बातें सुनने के बाद सास बोलीं।
सास: हां, बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला…
==============================
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप – बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया,
बहू घर आई, फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा : पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं…
यह जीन्स उसी की है…
पिता जी बेहोश…..
==============================
कई लोग कहते थे कि बंता दिमाग का इस्तेमाल नहीं करता है।
लेकिन, एक दिन बंता ने दिमाग का इस्तेमाल करने की ठान ली।
बंता ईंट से पत्थर तोड़ने लगा।
बंता का सिर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
एक आदमी ने मुझसे कहा, ‘कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।
==============================
एक काका और काकी दोनो पैदल जा रहे थे लेकिन वो साथ साथ ना चल कर थोड़ा आगे पीछे चल रहे थे
ऐसा देख कर एक भाई ने पूछा काका ऐसे क्यों चल रहे हो
काका ने बड़े ही दुःखी स्वर में कहा कि बेटे क्या करूँ तेरी काकी का नाम आशा है और मेरा नाम राम है।
साथ मे चलते हैं तो लोग पीछे से आशाराम आशाराम कह के चिढ़ाते हैं!!
एक लड़के ने काका को बिना देखा कहा- आशाराम कहां गए।
काका- गुस्से में ######
==============================
एक छात्र ने संस्कृत के टीचर से पूछा कि
गुरुजी
एरिक तम नपाम्रधू।
एरिक तम नपाद्यम।।
इस श्लोक का अर्थ क्या होता है।
टीचर ने यह श्लोक सभी संस्कृत की पुस्तकों एवं ग्रंथों में खूब ढूंढा ,
सभी संस्कृत के ज्ञाताओं से भी इस श्लोक का अर्थ पूछा,
खूब मेहनत की, रात दिन एक कर दिए
लेकिन कहीं भी इसका अर्थ उन्हें नहीं मिला
लेकिन छात्र उनसे बार बार यही प्रश्न पूछता
अब तो टीचर छात्र को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते थे।
आखिर हारकर टीचर ने छात्र से पूछा कि बताओ यह श्लोक तुमने कहां पढ़ा
तब छात्र ने कहा कि उसने यह श्लोक प्रिंसिपल के केबिन के बाहर पढ़ा।
टीचर उसे तत्काल प्रिंसिपल के कैबिन की ओर ले गए
वहां छात्र ने उन्हें वह श्लोक कांच के गेट पर लिखा हुआ दिखाया….
टीचर ने छात्र को चप्पल टूटने तक मारा
क्योंकि वह कांच की उल्टी साइड से पढ़ रहा था
सीधी साइड पर लिखा था
धूम्रपान मत करिए।
मद्यपान मत करिए।।