पत्नी – खिड़की के परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।
.
.
.
पति – एक बार ठीक से देख लेने दो,
वह खुद ही परदे लगवा लेगा…!!!
======================================
पत्नी (जज से) – मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना…!!!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
.
जज – तुम किस हाल में मिली थी…?
.
पत्नी – विधवा…!!!
.
जज साहब बेहोश…!!!
======================================
बीवी – तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि
एक से मैं खुश हो जाऊं और दूसरे से गुस्सा आ जाए।
.
.
पति ने कहा – तुम मेरी जिंदगी हो।
और लानत है ऐसी जिंदगी पर…!!!
======================================
पप्पू – अगले साल मेरे पास करोड़ों का बंगला,
ऑडी कार और करोड़ों रुपये अकाउंट में होंगे।
.
गप्पू – वो कैसे…?
.
पप्पू – अभी-अभी नेटवर्क मार्केटिंग वाला मुझे समझा कर गया है…!!!
======================================
संता सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया
और आंखें बंद करके सोचने लगा-
कौन हूं मैं..?
कहां से आया हूं..?
क्यों आया हूं..?
.
तभी किचन से उसकी पत्नी की आवाज आई – एक नम्बर के आलसी हो तुम,
पता नहीं कौन सी दुनिया से यहां आए हो मेरा वक्त खराब करने,
उठो और नहाने जाओ…!!!
======================================
एक आदमी ने बस में बगल की सीट वाली महिला से पूछा –
आपने जो परफ्यूम लगाया है, उसका नाम जान सकता हूं…?
अपनी पत्नी को भेंट करुंगा…!!!
.
.
महिला – पत्नी को मत भेंट कीजिएगा,
वरना किसी भी जलील आदमी को उनसे बात करने का बहाना मिल जाएगा…!!!
======================================
पप्पू – केवल दो तरह के आदमी औरत को नहीं समझ पाते…
.
गप्पू – कौन-कौन…?
.
पप्पू – कुंवारे और विवाहित…!!!
.
गप्पू – और जो समझ जाते हैं वो…?
.
पप्पू – वो तो फिर साधु-संत बनकर कोई आश्रम पकड़ लेते हैं..!!!
======================================
पति ने पत्नी को मैसेज किया – आज रात डिनर पर मेरे साथ
कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना…
.
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया…
.
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया – मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा!
.
पत्नी ने रिप्लाई किया – ओ माय गॉड, सच्ची…
.
पति – नहीं… वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं…!!!
======================================