Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month boy and girl aur monu and santa - Sabguru News
होम Humor प्रेमिका प्यार भरे लहजे में अपने प्रेमी से कहती है

प्रेमिका प्यार भरे लहजे में अपने प्रेमी से कहती है

0
प्रेमिका प्यार भरे लहजे में अपने प्रेमी से कहती है
funny jokes apr month santa and banta aur Husband and wife
funny jokes sep month boy and girl aur banta and santa
funny jokes sep month boy and girl aur monu and santa

सोनू:-  यदि आपकी प्रेमिका खूबसूरत, समझदार, ध्यान रखने वाली, कभी न जलने

वाली और अच्छे व्यंजन बनाने वाली हो तो उसे आप क्या नाम दोगे?

मोनू:-  अफवाह!

=====================================

प्रेमी:- भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?

प्रेमिका:-  हम दोनों को मिलाने के लिए

प्रेमी:- वह कैसे?

प्रेमिका:- मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई

=====================================

गर्लफ्रेंड उदास बैठी थी

ब्वॉयफ्रेंड:- तबीयत ठीक नहीं है क्या ?डॉक्टर को दिखा लो

गर्लफ्रेंड:- दिखाया था डॉक्टर को

ब्वॉयफ्रेंड:-  क्या बताया उसने ?

गर्लफ्रेंड:-  बोल रहा था…खून में शॉपिंग की कमी है

थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ, मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी

ब्वॉयफ्रेंड बेहोश

=====================================

टीचर:- बिजली कहां से आती है?

टीटू:- सर, मामाजी के यहां से।

टीचर:- वो कैसे?

टीटू:- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,

सालों ने फिर बिजली काट दी।

=====================================

टीटू:- सर, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बोलते हैं। मैथ्स में क्यों नहीं?

टीचर:- ज्यादा 3 -5 मत करो , 9 -2 -11 हो जाओ ,

नहीं तो 5 -7 खींच कर दूंगा तो 6 के 36 नजर आएंगे

और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।

टीटू:- बस सर…समझ गया, हिंदी इंग्लिश ही ठीक है ,मैथ्स की भाषा तो बड़ी खौफनाक है।

=====================================

टीचर:- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो ?

टीटू:- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है।

पहला कारण है डर और दूसरा कारण शौक

बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और

डरते तो हम किसी के बाप से नहीं

=====================================

टीचर:- घर की परभाषा बताओ ।

टीटू:- जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे हाऊस कहते हैं…

जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें होम कहते हैं…

जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें हवेली कहते हैं…

जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें मकान कहते हैं…

जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें फ्लैट कहते हैं…

और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें बंगला कहते हैं

टीटू को student of the year चुना गया

=====================================

टीचर:-  जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए

टीटू:- खड़ा हो गया

टीचर:- तुम बेवकूफ हो ?

टीटू:-  नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा नहीं लगा…

=====================================