बेटा – मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है…?
.
मां – बेटा तू तो करोड़ों का है…
.
बेटा – तो उसी करोड़ों मे से 500 रुपये देना, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीदनी है…!!!
.
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात…
=====================================
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया…
.
.
संता भी रो रहा था।
लोगों ने पूछा – तुम क्यों रो रहे हो?
.
संता – कमबख्त, मेरा नाप ले गया…!!
=====================================
संता – बचपन में मां की बात सुनी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता…
.
जज – क्या कहती थी मां…?
.
संता – जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…!!!
=====================================
शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो मैं देश की तकदीर बदल देता…!!!
.
.
शराबी की पत्नी – अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करमजले,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है…!!!
=====================================
पप्पू – पत्नी की बातें और पंडित की कथा एक जैसी होती हैं…!!!
.
गप्पू – वो कैसे…?
.
पप्पू – समझ भले कुछ न आए,
पर ध्यान लगाकर सुनने का नाटक जरूर करना पड़ता है…!!!
=====================================
संता – मुझे लोन चाहिए…
.
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
.
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं…
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा!!!
=====================================
लड़की (दुकानदार से) – आटा है…?
.
दुकानदार – हां, पतंजलि का है…
.
लड़की – मुझे आशीर्वाद चाहिए…
.
दुकानदार – सदा सुहागन रहो…!!!
=====================================
पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी – फिर भी कितना?
पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।
=====================================
रमन (अपने दोस्त से)- कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?
दोस्त- पता नहीं?
रमन- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई
थी, जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।
=====================================