Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month doctor and marij aur banta and kajal - Sabguru News
होम Humor एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया

एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया

0
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया
funny jokes apr month doctor and marij aur banta and lajo
funny jokes sep month doctor and marij aur banta and kajal
funny jokes sep month doctor and marij aur banta and kajal

बेटा – मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है…?
.
मां – बेटा तू तो करोड़ों का है…
.
बेटा – तो उसी करोड़ों मे से 500 रुपये देना, गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट खरीदनी है…!!!
.
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात…

=====================================

एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया…
.
.
संता भी रो रहा था।
लोगों ने पूछा – तुम क्यों रो रहे हो?
.
संता – कमबख्त, मेरा नाप ले गया…!!

=====================================

संता – बचपन में मां की बात सुनी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता…
.
जज – क्या कहती थी मां…?
.
संता – जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…!!!

=====================================

शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो मैं देश की तकदीर बदल देता…!!!
.
.
शराबी की पत्नी – अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करमजले,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है…!!!

=====================================

पप्पू – पत्नी की बातें और पंडित की कथा एक जैसी होती हैं…!!!
.
गप्पू – वो कैसे…?
.
पप्पू – समझ भले कुछ न आए,
पर ध्यान लगाकर सुनने का नाटक जरूर करना पड़ता है…!!!

=====================================

संता – मुझे लोन चाहिए…
.
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
.
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं…
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा!!!

=====================================

लड़की (दुकानदार से) – आटा है…?
.
दुकानदार – हां, पतंजलि का है…
.
लड़की – मुझे आशीर्वाद चाहिए…
.
दुकानदार – सदा सुहागन रहो…!!!

=====================================

पत्नी – तुम मुझे कितना प्यार करते हो?

पति – जितना तुम सोच भी नहीं सकती!

पत्नी – फिर भी कितना?

पति – इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।

=====================================

रमन (अपने दोस्त से)- कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?

दोस्त- पता नहीं?

रमन- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई
थी, जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।

=====================================