एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।…
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।
फिर क्या था मण्डप मे ही…
दे चप्पल दे चप्पल
=====================================
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते….दे चप्पल….😂😁😂😁
=====================================
बँटी – डाक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है 😞
डाक्टर-कितना पतला आता है?
बँटी – समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो 😛😛😀😊😂😜
=====================================
अध्यापक: मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना।
छात्र: जी सर,
अध्यापक: भारत की राजधानी बताओ?
छात्र: फटाफट, इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
छात्र: आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब फटाफट देना।
=====================================
एक वकील साहब को यह देखकर बड़ी हैरत हुई
कि अंदर कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है.
वकील साहब ने पूछा – अगर बैल रुक जाए तो तुम्हे पता ही नहीं चलेगा !
तेली बोला – चलेगा वकील साहब।
बैल रुक जाएगा तो उसके गले में बंधी घंटी की आवाज़ भी रुक जायेगी ना …
हूँ …. वकील साहब ने एक मिनट सोचा और फिर
बोले – मान लो अगर बैल एक जगह खड़ा होकर सिर हिलाता रहे
तो घंटी तो बजती रहेगी और तुम समझते रहोगे कि बैल चल रहा है ?
हमारे बैल ने वकालत नहीं पढ़ी है साहब … – तेली ने चिलम का धुंआ उड़ाते हुए बेफिक्री से कहा
=====================================
एक आदमी बारिश में भीगते हुए ठिठुरता हुआ जा रहा था.
एक लड़की जो छाता लेकर जा रही थी, बोली – आप चाहें तो मेरे छाते के नीचे आ सकते हैं …!
आदमी – “नहीं बहनजी, मैं ठीक हूँ …! कहकर आगे बढ़ गया.
आप सोच रहे होंगे … कितना शरीफ आदमी था !
जी नहीं … दरअसल पीछे-पीछे बीवी आ रही थी.
=====================================