Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month girl and boy aur kalu and lajo - Sabguru News
होम Humor एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी…

एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी…

0
एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी…
funny jokes apr month doctor and marij aur Pinki and raju
funny jokes sep month girl and boy aur kalu and lajo
funny jokes sep month girl and boy aur kalu and lajo

एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा, इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?

घड़ीवालाः जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना।

अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना माँगा तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए।:o

घड़ीवाला: यह क्या किया तुमने?

पप्पू: कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी, तो मेरे पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे। 😋

=====================================

मिस्टर संजू पैंतीस के हो चुके थे, अच्छी-खासी नौकरी करते थे, पर अभी तक अविवाहित थे….

एक दिन एक दोस्त ने टोक ही दिया – अरे संजू , शादी-वादी करने का इरादा है कि नहीं …

संजू बोले – कोशिश तो पूरी कर रहा हूँ कि जल्दी ही हो जाए…..

अखबारों में विज्ञापन दिया हुआ है, इन्टरनेट पर भी बायोडाटा डाल रखा है …

दोस्त – तो फिर किसी का जवाब नहीं आया क्या ?

संजू – आया है न ! बहुत सी बहनों ने अपना बायो-डाटा भेजा है ….

बस उन्हीं पर विचार चल रहा है !!

=====================================

एक बुढ़िया का दामाद बहोत काला था ।

सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ। मौज करो आराम से रहो यहाँ

दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे।

सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया,

कम से कम तुम्हे देख कर दूघ तो देती रहेगी।

=====================================

एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी में एक औरत दिखती थी…

उसे देखकर वो घबरा जाता था।

एक दिन उसने हिम्मत करके पूछा – देवी आप कौन है?

औरत बोली – मैं धन की देवी लक्ष्मी हूँ।

आदमी – फिर तो आपको गोल्डन कलर का होना चाहिये।

औरत :- बेटा !! मैं ब्लैक मनी हूँ, स्विस बैंक से आई हूँ

=====================================

एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,

एक दिन लड़का बोला – I Love You,

लड़की – अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?

लड़का – जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,

लड़की बड़ी चालाक निकली,

तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी

=====================================