Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month girl and boy aur patni and pati - Sabguru News
होम Humor दो काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे…

दो काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे…

0
दो काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे…
funny jokes sep month girl and boy aur patni and pati
funny jokes sep month girl and boy aur patni and pati
funny jokes sep month girl and boy aur patni and pati

टीचर – बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।

:

:

:

:

स्टुडैंट – बादाम खतम हो जाएंगे । 😛

😜😃😝😛😄😜

=====================================

टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?

बच्चे – शहद!

टीचर – पतली बकरी?

बच्चे – दूध!

टीचर – और मोटी भैंस?

बच्चे – होमवर्क! 😛 😉

.

.

.

.

दे…थप्पड़ पे थप्पड़….😂😂😂😂

=====================================

टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral…!!!

.

पप्पू -मैने उसको फोन किया…!!!

वो सो रही थी…!!!

फिर…!!!

उसने मुझे फोन किया…!!!

मैं सो रहा था…!!!

.

Moral – जैसी करनी वस भरनी…!!! 😛

😜😜😜😜😜😜😜😜

=====================================

🐞2 काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे…
एक ने दूसरे से पूछा… Hit या चप्पल??🐾
दूसरे ने जवाब दिया….नही यार, ये लडकियाँ भी देख देख कर इतना चिल्लाती हैं,

कि हार्ट अटैक आ गया..;-) 😀

=====================================

बीवी: काल जो भिखरी आया था, बहुत कमीना है!
पति: क्यों?
बीवी: काल उसको खाना दिया था और आज
मुझे किताब देकर गया है…
खाना पकाना सीखे

=====================================

लड़का: चलो अब फोन रखता हूँ…
ड्राइव कर रहा हूँ…
.
.
लड़की: क्यों ड्राइव करते बात नहीं
कर सकते क्या?
.
लड़का: अरे पागल एक हाथ से
रिक्शा घुमती है क्या?

=====================================

पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है ।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो,

कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?

पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,

कब से देख रही हूँ… पानी मे डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो।

=====================================

टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ|
पप्पू – सर मुझे नहीं आता
टीचर – तुम्हें जितनाआता है, उतना ही
सुना दो |
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा |
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है |

=====================================

लड़का: हेल्लो अंकल
सिमरन घर पे है?

अंकल: हां है….
बोलों क्या काम है

लड़का : उसे बोलना जा सिमरन जा
जी ले अपनी जिंदगी

=====================================