टीचर – बताओ रोज बादाम खाने से क्या होगा।
:
:
:
:
स्टुडैंट – बादाम खतम हो जाएंगे । 😛
😜😃😝😛😄😜
=====================================
टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क! 😛 😉
.
.
.
.
दे…थप्पड़ पे थप्पड़….😂😂😂😂
=====================================
टीचर-पप्पू एक स्टोरी सूनाओ with moral…!!!
.
पप्पू -मैने उसको फोन किया…!!!
वो सो रही थी…!!!
फिर…!!!
उसने मुझे फोन किया…!!!
मैं सो रहा था…!!!
.
Moral – जैसी करनी वस भरनी…!!! 😛
😜😜😜😜😜😜😜😜
=====================================
🐞2 काकरोच ICU में एक दूसरे के बगल के बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे…
एक ने दूसरे से पूछा… Hit या चप्पल??🐾
दूसरे ने जवाब दिया….नही यार, ये लडकियाँ भी देख देख कर इतना चिल्लाती हैं,
कि हार्ट अटैक आ गया..;-) 😀
=====================================
बीवी: काल जो भिखरी आया था, बहुत कमीना है!
पति: क्यों?
बीवी: काल उसको खाना दिया था और आज
मुझे किताब देकर गया है…
खाना पकाना सीखे
=====================================
लड़का: चलो अब फोन रखता हूँ…
ड्राइव कर रहा हूँ…
.
.
लड़की: क्यों ड्राइव करते बात नहीं
कर सकते क्या?
.
लड़का: अरे पागल एक हाथ से
रिक्शा घुमती है क्या?
=====================================
पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है ।
तुम सारा दिन मोबाइल में लगी रहती हो,
कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम मोबाइल साइड में रख कर खाना खाओ,
कब से देख रही हूँ… पानी मे डुबो डुबो कर रोटी खा रहे हो।
=====================================
टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ|
पप्पू – सर मुझे नहीं आता
टीचर – तुम्हें जितनाआता है, उतना ही
सुना दो |
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा |
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है |
=====================================
लड़का: हेल्लो अंकल
सिमरन घर पे है?
अंकल: हां है….
बोलों क्या काम है
लड़का : उसे बोलना जा सिमरन जा
जी ले अपनी जिंदगी
=====================================