लड़की- मेरे पेट में तुम्हारे प्रेम की निशानी है, तुम्हारी कोई चीज है।
लड़का- लेकिन हमने तो आज तक किस भी नहीं किया।
लड़की- अरे तुमने मुझे चॉकलेट दी थी ना, वो मैंने खाई है, अभी पेट में है।
=====================================
मैं जब भी अपने दोस्तों को ऑनलाइन देखता हूं तो दिल को बहुत सुकून मिलता है…
कि मैं अकेला ही फुर्सत में नहीं बैठा हूं.. काम धंधा तो इनके पास भी नहीं है…
=====================================
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
टिल्लू- मास्साब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
टिल्लू- आगे नहीं सरकना पड़ता..
=====================================
टीनू दुकानदार से- सफोला ऑयल देना
दुकानदार- लो
टीनू- इसके साथ फ्री गिफ्ट नहीं दिया
दुकानदार- इसके साथ कुछ फ्री नहीं है
टीनू- इसमें तो लिखा है
=====================================
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं
=====================================
बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।
गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं?
बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो।
गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं।
=====================================
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है…
=====================================
प्रोफेसर : ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ का मतलब समझाएं
पप्पू : जो महिलाएं हाथ में कंगन पहन कर गाड़ी चलाती हैं,
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती है
प्रोफेसर साहब ने सारी किताबों को आग लगा दी
=====================================
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश
=====================================