Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month pati and patni aur raju and Banta - Sabguru News
होम Humor संता ने किया एक जरूरी ऐलान…

संता ने किया एक जरूरी ऐलान…

0
संता ने किया एक जरूरी ऐलान…
funny jokes feb month husband and wife aur boy and girl
funny jokes sep month pati and patni aur raju and Banta
funny jokes sep month pati and patni aur raju and Banta

जब नए साल पर पप्पू और फेंकू एक-दूसरे से मिले…
पप्पू- यार आज बहुत ठंड है…
फेंकू- हां यार ठंड तो है… पर कर भी क्या सकते हैं…
पप्पू ने नए साल की बधाई देने के लिए फेंकू से हाथ मिलाया और काफी देर तक पकड़े रहा…
फिर बोला, यार फेंकू थोड़ी देर और पकड़े रहो न तेरा हाथ बहुत गरम है अच्छा लगता है…

=====================================

गर्लफ्रेंड: कहां हो, इतनी देर से कॉल कर रही हूं।
बॉयफ्रेंड: बाबू यहां जाम लगा है।
गर्लफ्रेंड: अरे तो घर कब तक पहुंचोगे?
बॉयफ्रेंड: पता नहीं, अभी तो पहला ही जाम लगा है।

=====================================

संता- तुम्हें पता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जगहों के नाम क्यों बदल रहे हैं।
बंता- नहीं…
संता- जो लोग शिकायत कर रहे हैं कि

यूपी के सीएम आदित्यनाथ जगहों के नाम क्यों बदल रहे हैं।

उन्हें पता होना चाहिए कि उनका खुद का नाम पहले अजय सिंह बिष्ट था…

=====================================

संता ने किया एक जरूरी ऐलान… चीन हमारा दुश्मन है।
हम भारतीयों ने चीन से दुश्मनी निकालने का आइडिया निकाल लिया है…
चाउमीन का नाम बदल कर लच्छो देवी रख दिया है….
सूचना- जनहित में जारी….

=====================================

राजू: सर मुझे कुछ याद नहीं रहता है।

टीचर: अच्छा बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?

राजू: सोमवार को।

टीचर: यह कैसे याद रह गया?

राजू: सर प्रैक्टिकल में नहीं, थ्योरी में प्रॉब्लम है।

=====================================

बच्चे- मजा आ गया यारों, अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा…

पर गप्पू उदास था और टीचर ने गप्पू को उदास देखकर पूछा…

टीचर गप्पू से- सब स्कूल के जलने पे खुश हैं बस तुम ही दुखी हो, ये देखकर मुझे अच्छा लगा…

गप्पू- मैं ये सोचकर दुखी हूं कि भगवान ने मेरी आधी इच्छा पूरी की…

स्कूल तो जल गया पर आप जिंदा बच गए इसलिए एक किलो की जगह मैं आधा किलो ही लड्डू ही भगवान को चढ़ाऊंगा….

=====================================