पत्नी – तुम्हारे इस नर्क में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई…
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे…
.
.
पति – तो अब तो अच्छे कर लो…
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ…!!!
=====================================
पप्पू – पत्नी की बातें और पंडित की कथा एक जैसी होती हैं…!!!
.
गप्पू – वो कैसे…?
.
पप्पू – समझ भले कुछ न आए,
पर ध्यान लगाकर सुनने का नाटक जरूर करना पड़ता है…!!!
=====================================
संता – मुझे लोन चाहिए…
.
बैंक अधिकारी – बैंक में खाता है…?
.
संता – अभी तो घर पे ही खाता हूं…
लोन दे दोगे तो बैंक में खा लिया करूंगा!!!
=====================================
बच्चा – मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ…?
.
मां – मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले…
.
बच्चे ने भी ठीक वैसा ही किया…
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था…
.
बच्चा (गुस्से में) – दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,
पर क्या करूं…? औलाद है तू मेरी…!!!
=====================================
पप्पू – यार मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं…
.
गप्पू – क्यों, क्या हुआ…?
.
पप्पू – यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है…
.
गप्पू – हां तो इसमें दिक्कत क्या है…?
.
पप्पू – शाम को बनाती तो दाल-चावल ही है…!!!
=====================================
मां ने सुरेश को डांटते हुए कहा –
सुरेश, तुम बेहद शरारती हो. देखने में भी बंदर लगते हो…
.
.
सुरेश बोला – लेकिन मां,
पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि
तुम बिलकुल अपने पापा की तरह लगते हो!!
=====================================
एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।
कोई कहता मेरी पैंट ले गया,
कोई कहता मेरी शर्ट ले गया…
.
.
संता भी रो रहा था।
लोगों ने पूछा – तुम क्यों रो रहे हो?
.
संता – कमबख्त, मेरा नाप ले गया…!!!
=====================================
संता – बचपन में मां की बात सुनी होती तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता…
.
जज – क्या कहती थी मां…?
.
संता – जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…!!!
=====================================
शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती
तो मैं देश की तकदीर बदल देता…!!!
.
.
शराबी की पत्नी – अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करमजले,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है…!!!
=====================================