पति:- ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी:- हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
=====================================
कर्मचारी:- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब:- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
=====================================
पत्नी:- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति:- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी:- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं
=====================================
संजू:- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल:- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।
संजू:- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल:- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है
=====================================
एक पहलवान, जो 6 फीट लम्बा और तगड़ा था, बस में जा रहा था
कंडक्टर – भाईसाहब टिकट
पहलवान- हम टिकट नहीं लिया करते
कंडक्टर घबरा गया पर कुछ कर न सका, लेकिन उसने यह बात दिल पर ले ली और जिम जाने लगा
रोज वो पहलवान से पूछता और पहलवान बोलता हम टिकट नहीं लेते
ऐसे ही 6 महीने निकल गये
अब कंडक्टर भी पहलवान की तरह तगड़ा हो गया
अगले दिन कंडक्टर- भाई टिकट ले ले
पहलवान- हम टिकट नहीं लेते
कंडक्टर छाती दिखाते हुए- क्यों नहीं लेते बे…
पहलवान- पास बनवा रखा है इसलिए नहीं लेते
=====================================
सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका:- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
सोनू:- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
=====================================
सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है…?
नौकर – मुझे टाइम देखना नहीं आता…
सेठ – अच्छा कोई बात नही…
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर – दोनों सूइयां घड़ी में हैं…
=====================================