Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes sep month patni and sonu aur banta and santa - Sabguru News
होम Humor पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए 

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए 

0
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए 
funny jokes apr month doctor and marij aur rani and golu
funny jokes sep month patni and sonu aur banta and santa
funny jokes sep month patni and sonu aur banta and santa

पत्नी खाना खाते हुए पति से..

अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!

पति देव रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है

यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!

पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,

सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता,

ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..

दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो…

मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।

=====================================

कल अखबार में एक आर्टिकल पढ़ा

बीवी को कैसे नियंत्रित रखें

पूरा आर्टिकल एक सांस में पढ़ लिया : सुबह टहलने जाएं,

ज्यादा हरी सब्जियां खाएं,

क्रोध न करें,

खान पान का विशेष ध्यान रखें,

रेगुलर चेक अप करवाएं, वगैरह वगैरह…

बाद में फिर से ध्यान से पढ़ा, दिमाग ख़राब हो गया, लिखा था

बीपी को कैसे नियंत्रित रखें

अब आंखें चेक करवानी पड़ेगी…

=====================================

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए

पापा:- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ ,

बेटा:- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिए ना,

दे..चप्पल..पे..चप्पल

=====================================

पत्नी:- कल जो भिखरी आया था, बहुत बत्तमीज है!

पति:- क्यों?

पत्नी:- कल उसको खाना दिया था और आज

मुझे किताब देकर गया है…

खाना पकाना सीखें

=====================================

पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे

पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?

साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

=====================================

संता: आपका बेटा बहुत बोलता था, उसका क्या हाल है?

अब ज्यादा नहीं बोलता.

यह चमत्कार कैसे हो गया?

मैंने उसकी शादी कर दी, लड़की जूडो कराटे की एक्सपर्ट है।

=====================================

बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो।

गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं?

बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो।

गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं।

=====================================