Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया
होम Humor एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया

एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया

0
एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया
letest hindi joks
letest hindi joks
letest hindi joks

संता: हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!

बंता: वो क्यों?

संता:
हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!
हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें! 😀


एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए
फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया… क्यों ?

सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..

सवाल: – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब: – उसके आखिरी युद्ध में.

सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?
जवाब – शादी.

सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब – लिक्विड स्टेट.

सवाल – महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब – उनके जन्मदिन के दिन्.

सवाल – 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?
जवाब – मैंगो शेक बनाकर.

सवाल – भारत में पूरे साल सबसे
ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब – दारू के ग्लास में…..


लेजी ब्वॉय: पापा एक ग्लास पानी देना…

पापा: खुद उठ के पी लो…

ब्वॉय: प्लीज, दे दो ना…

पापा: अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारुंगा…

ब्वॉय: थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना…!!!