नेता की पत्नीः आपकी हार का मुख्य कारण क्या रहा?
नेताः मै शिकार हो गया था..
पत्नीः किस चीज का?
नेताः सही मतगणना का
टीचरः सूखे और बाढ़ में जमीन-आसमान का अंतर कैसे है?
छात्रः सूखे में नेताजी जीप से दौरा करते हैं, और बाढ़ में हेलिकॉप्टर से
बस पूंछो मत यारों आजकल की सालियाँ भी इतनी चालक होती जा रही है,
कल गलती से मैंने ऐसे ही मजाक में कह दिया कि, साली तो आधी घरवाली होती है….
अब साली भी आधी सैलेरी मांग रही है….
आपरेशन के बाद पेशेंट बोला:-
“डाक्टर साहब,
क्या अब मैं रोग मुक्त हूँ?”
.
.
.
सामने से जवाब मिला:- “बेटा,
डाक्टर साहब तो धरती पर ही रह गए,
मैं तो चित्र गुप्त हूँ
एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा – पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
मित्र ने कहा – नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं….
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता हैं