वाशिंगटन। विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-7 के सदस्यों ने रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी की निंदा की है।
जी-7 समूह के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर नवेलनी की गिरफ्तारी की निंदा की है।
जी-7 समूह के विदेश मंत्रियों ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा, हम जी-7 समूह के सदस्य देश कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्री तथा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि एकजुट होकर रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की राजनीतिक गिरफ्तारी की निंदा करते हैं।
रूस में विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को देश के कई हिस्सों में उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। सरकार ने इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।