ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगांग अपांग ने शुक्रवार को एलान किया कि वह एक नयी क्षेत्रीय पार्टी बनायेंगे। इस पार्टी का नाम अरुणाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट (एडीएफ) होगा। अपांग ने मंगलवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
एक सवाल के जवाब में अपांग ने बताया कि वह नयी पार्टी बनायेंगे। उन्होंने कहा कि नयी पार्टी अरुणाचल के लोगों के हितों को देखेगी। यह पार्टी क्षेत्रीय स्तर पर लोगों के हितों की रक्षा करेगी। सभी औपचारिकतायें पूरी होने के बाद पार्टी बनायी जायेगी।
अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वह कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित विपक्षी दलों की रैली में शामिल होंगे। भाजपा से इस्तीफा देते समय अपांग ने आरोप लगाया था कि पार्टी अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नीतियों से भटक गयी है।
अपांग ने यह आरोप भी लगाया था कि भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार नागा शांति समझौते, चकमा-हाजोंग मुद्दे, नागरिकता विधेयक और संचार के मुख्य मुद्दों पर सरकारी योजनाओं को समाज के निचले स्तर तक नहीं पहुंचा रही है। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर बंगलादेश, म्यांमार और चीन से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रिश्ते न बनाने का भी आरोप लगाया था।