नई दिल्ली। अंडमान-निरोबार प्रवास के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सेलुलर जेल भी देखने गए। उहोंने कहा कि हर देशभक्त के लिए सेलुलर जेल एक महातीर्थ और वीर सावरकर जी की कोठरी देवालय तुल्य है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हे अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा…आज आपके विचारों की भूमि पर नया भारत बन रहा है। वीर सावरकर जी की कोठरी के लिए उन्होंने कहा कि इसमें स्वतंत्रता संघर्ष के सच्चे महानायक वीर सावरकर जी को रखा गया था। हर देशभक्त के लिए सेलुलर जेल एक महातीर्थ और यह कोठरी देवालय तुल्य है। स्वतंत्रता का मूल्य यहां आकर प्रत्यक्ष अनुभव किया जा सकता है।
शेखावत ने विजिटर्स बुक में लिखा कि स्वतंत्रता संग्राम के इस महातीर्थ का दर्शन अपने आप में व्यक्ति के लिए सौभाग्य के उदय का प्रमाण है। मेरे लिए तो यह अवसर और भी प्रेरक इसलिए है, जब देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर अमृतकाल में प्रवेश कर गया हो, तब यहां आने का अवसर मिला, क्योंकि स्वतंत्रता की कीमत यहीं आकर प्रत्यक्ष अनुभव की जा सकती है।
ये दीवारें, ये लोहे के भारी दरवाजे, ये यातनाओं के सारे प्रमाण स्वातंत्र्य वीरों की अदभुत संकल्प शक्ति एवं अमित प्रेरणा की आज भी गवाही देते प्रतीत होते हैं। इन सभी हुतात्माओं जिन्होंने पाषाण-दृढ़ता के साथ उन अत्याचारों को झेला, अपनी जवानी व जीवन को समर्पित किया… उन सबको श्रद्धांजलि देने का एक ही मार्ग है और वह है श्रेष्ठ भारत, सशक्त भारत, समृद्ध भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्व गुरु भारत के निर्माण के लिए प्राण-प्रण और ऊर्जा का नियोजन। शत शत नमन।