अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक्ट 3233ई2 की सत्र 2022–23 दो दिवसीय पांचवीं कैबिनेट मीटिंग और अवॉर्ड सेरेमनी नाथद्वारा में माहेश्वरी भवन सभागार में प्रांतपाल भीलवाड़ा के लायन दिलीप तोषनीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दौरान लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी व स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनैशनल डायरेक्टर लायन वीके लाडिया, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन कुलभूषण मित्तल, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन श्याम सुन्दर मंत्री, उपप्रांतपाल तृतीय लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन ओएल दवे, लायन अनिल नाहर, लायन अरविंद शर्मा, लायन बीवी माहेश्वरी, लायन जेठमल गहलोत, लायन सतीश बंसल ने गांधी दंपती को अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय हैं कि लायन राजेंद्र गांधी ने लायंस की छवि निर्माण के तहत लायंस के प्रचार प्रसार का कार्य करते हुए ये उपलब्धि हासिल की हैं। इसी तरह लायन आभा गांधी ने स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान आदि सेवा कार्य किए गए। जिसमे प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं सहित लायंस के माध्यम से किए गए। इस अवसर पर पूरे प्रांत के लगभग 150 से अधिक क्लब्स के 600 से भी अधिक प्रतिनिधि, सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।