अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में निकाली जा रही गांधी संकल्प यात्रा आज राजस्थान में अजमेर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई।
सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ गुलाबबाड़ी क्षेत्र से हुआ और माखूपुरा के तेजाजी चौक पर संपन्न हुआ। इस दौरान चौधरी के अलावा विधायक अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी आदि ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर चौधरी ने कहा कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती से शुरू हुई यह संकल्प यात्रा 31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती तक जागरूकता पखवाड़े के रूप में चल रही है जिसमें स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पर्यावरण, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण की आमजनता को प्रेरणा एवं संदेश दिया जा रहा है।
भारत खुशहाल, विकसित राष्ट्र बनें और महात्मा गांधी तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना साकार हो यही संकल्प लेकर हर लोकसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि गांधी के नाम से बरसों तक राज करने वालों ने सिर्फ गांधी के नाम को भुनाया लेकिन उनके बताए रास्ते पर अमल नहीं किया। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश गांधी और पटेल के सपनों को साकार करने की राह पर बढ चला है।
पूर्व मंत्री देवनानी ने कहा कि गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री राम राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है। पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने भी संकल्प यात्रा को प्रेरणादायी करार देते हुए कहा कि इससे आम लोगों में जागृति पैदा होगी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा सोमवार को निकाली जाएगी।