अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश भर में चलाई जा रही गांधी संकल्प यात्रा के तहत रविवार को अजमेर संसदीय क्षेत्र के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा चरण आयोजित किया गया।
संकल्प यात्रा के दौरान सांसद भागीरथ चौधरी ने विधायक वासुदेव देवनानी तथा महापौर धर्मेंद्र गहलोत के साथ उत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत सफाई की प्रेरणा दी और पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए कपड़ों के थैले का वितरण किया।
इस अवसर पर भागीरथ चौधरी ने क्षेत्र के क़ई स्थानों पर पौधारोपण किया तथा बच्चों का कन्या पूजन भी किया गया। यात्रा के दौरान बेटी बचाओ संकल्प के तहत शिक्षा सामग्री का भी वितरण किया गया।
चौधरी ने बताया कि दो अक्टूबर से शुरू हुई यह यात्रा चरणबद्ध तरीके से देश के सभी 542 संसदीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है जो 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर संपन्न होगी। यात्रा का मकसद जनजागरण के साथ साथ स्वच्छ एवं पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश देना है।
172 किलोमीटर की पदयात्रा को विराम, वरिष्ठजन का सम्मान
संकल्प यात्रा का वैशाली नगर स्थित दीनदयाल गार्डन में समापन हुआ। इस अवसर पर सेवा भावी वरिष्ठजन का अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी व सांसद चौधरी ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। यात्रा 2 अक्टूबर को पुष्कर से शुरू हुई थी। इस यात्रा ने 172 क़िलोमीटर का सफ़र तय किया।