Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ganesh chaturthi 2019: हस्त नक्षत्र में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना - Sabguru News
होम Astrology Ganesh chaturthi 2019: हस्त नक्षत्र में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना

Ganesh chaturthi 2019: हस्त नक्षत्र में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना

0
Ganesh chaturthi 2019:  हस्त नक्षत्र में  गणेश प्रतिमाओं की स्थापना
Ganesh chaturthi 2019 shubh-sanyog ganesha-sthapana muhurat
Ganesh chaturthi 2019 shubh-sanyog ganesha-sthapana muhurat
Ganesh chaturthi 2019 shubh-sanyog ganesha-sthapana muhurat

Ganesh chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी  वैसे तो मुख्‍य रूप से यह पर्व महाराष्‍ट्र, गुजरात और मध्‍यप्रदेश से मनाया जाता है लेकिन बप्‍पा के भक्‍त देशभर में गणेश चतुर्थी मनाते हैं। इस दिन घर-घर में गणपति की स्‍थापना की जाती है। तो चलिए जानते है प्रतिमा स्थापना का सही मुहूर्त –

बता दें, 2 सितंबर के दिन सोमवार की शुरुआत हस्त नक्षत्र में होगी और गणेश प्रतिमाओं की स्थापना चित्रा नक्षत्र में की जाएगी। मंगल के इस नक्षत्र में चंद्रमा होने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। चित्रा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि का संयोग 2 सितंबर को सुबह लगभग 8 बजे से शुरू होकर पूरे दिन रहने वाला है।

गणेश चतुर्थी पर मध्याह्न काल में अभिजित मुहूर्त के संयोग पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करना शुभ रहेगा। सही मुहूर्त सुबह लगभग 11.55 से दोपहर 12.40 तक रहेगा। इसके अलावा पूरे दिन शुभ संयोग होने से सुविधा मुताबिक, किसी भी शुभ लग्न या चौघड़िया मुहूर्त में गणेश जी की स्थापना कर सकते हैं।