Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर में बरगद की जड़ से प्रकट हुए भगवान गजानन - Sabguru News
होम Latest news उदयपुर में बरगद की जड़ से प्रकट हुए भगवान गजानन

उदयपुर में बरगद की जड़ से प्रकट हुए भगवान गजानन

0
उदयपुर में बरगद की जड़ से प्रकट हुए भगवान गजानन

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले की बडगांव तहसील के कुण्डा गांव स्थित कुण्डेश्वर महादेव में बरगद के पेड की जड़ से भगवान गजानन का स्वरूप प्रकट हुआ है।

भगवान गजानन के स्वरूप को उदयपुर शहर से 15 किलोमीटर दूरी पर पिण्डवाड़ा हाइवे पर कुण्डा गांव स्थित कुण्डेश्वर महादेव में दिखाई देता है। मंदिर के पुजारी उंकारपुरी बताते हैं कि शिवालय करीब दो हजार वर्ष पुराना है और परिसर में ही साढ़े तीन बीघा में एक विशाल बरगद का पेड़ फैला हुआ है।

मंदिर के पास इसी बरगद की जड़ से भगवान गणेश की एक प्राकृतिक संरचना प्रकट हुई है। श्रद्धालुओं ने बरगद की जड़ से प्रकट हुए गजानन की पूजा अर्चना के निमित्त एक मंदिर भी बनाया है। श्री गणेश चतुर्थी के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु इस प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।