नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने उत्तराखंड प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि अब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को विधायक दल का नेता बनाया गया है। यह पद वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन के कारण खाली हुआ था और इस पद का दायित्व किसे सौंपा जाएगा, इसको लेकर अब तक कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
पार्टी ने गोदियाल के सहयोग के लिए चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं, जिनमे प्रो. जीतराम, भुवन कापड़ी, रंजीत रावत तथा तिलकराज बेहड़ा शामिल है। प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के सहयोग के लिए प्रदीप टम्टा को उपाध्यक्ष तथा दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्य को समन्वय समिति का अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नव प्रभात को घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल को प्रदेश कोर समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है। इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदीप तमता, नवप्रभात, प्रीतम सिंह, राजेन्द्र भंडारी सहित 16 सदस्य शामिल है।
वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप को आउटरीच समिति की कमान सौंपी गई है। इस समिति में वरिष्ठ नेता प्रदीप जोशी, मोहन सिंह रावत, शांति भट्ट सहित 11 सदस्य शामिल है। वरिष्ठ नेता विजय सारस्वत को प्रशिक्षण समिति का अध्यक्ष एवं राजपाल सिंह बिष्ट को उपाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने आठ वरिष्ठ प्रवक्ता भी नियुक्त किए हैं, जिनमें प्रदीप टम्टा, धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, आरपी रतूड़ी, मनोज रावत, मथुरादत्त शामिल है।