जयपुर। राजस्थान पुलिस ने फर्जी एटीएम कार्ड तैयार कर एटीएम से रुपए निकाल लेने वाले विदेशी गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर फर्जी एटीएम कार्ड तैयार करके एटीएम से राशि निकालकर धोखाधड़ी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार को इसके तीन सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रोमानिया निवासी सेटानेस्कू (41), ड्यूका बोग्डान निकाले (28), सियोबानू (44) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से करीब 50 लाख रूपए तथा पांच एटीएम कार्ड, एक कार्ड रिडर, एक हॉटस्पोट एयरटेल कम्पनी, एक स्पाई कैमरा, एक माइक्रोचीप, एक लैपटोप, चार काले रंग के मास्क, दो पासपोर्ट और आईडी, चार मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए।