कैथल। हरियाणा के कैथल में एक किराना दुकानदार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोेपी ने दुकानदार से कहा कि उसके गिरोह के पास पैसा खत्म हो गया है, वह पचास लाख रुपए दे।
पुलिस ने आज बताया कि दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मोनू (20) और सोहन उर्फ सोनू (29) को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे रोड (कलायत) पर किराने की दुकान चलाने वाले दुकानदार रामफल ने शिकायत की थी कि तीन दिसंबर को उनके मोबाईल पर फोन आया था और सामने वाले व्यक्ति ने खुद को बिनी गिरोह का सदस्य बताते हुए कहा कि उनके गैंग के पैसे खत्म हो गए हैं, 50 लाख रुपए दो वरना गोली खाने के लिए तैयार रहो।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने पांच दिसंबर को पेहवा में अमित नाम के व्यापारी से भी 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। बिनी जेल में बंद है और मानू पर पहले बिनी को शरण देने का आरोप है।