नई दिल्ली। भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के बयान को दुनिया भर के सभी क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर बताया है।
आईपीएल के 13वें संस्करण को इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के लिए सितम्बर से नवम्बर तक की विंडो तलाशी जा रही है और इसका आयोजन तभी संभव हो सकता है जब ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित हो।
इरफान ने आईपीएल के आयोजन को लेकर कहा, मैंने कल ही बयान पढ़ा कि लोग आईपीएल के आयोजन के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर कोई उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस संदर्भ में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की ओर से आईपीएल होने की संभावनाओं को लेकर जारी किया गया बयान भारतीय क्रिकेटरों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सभी क्रिकेटरों के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। मैं इसके लिए भी तत्पर हूं। इससे सभी क्रिकेटरों को काफी भरोसा मिला है।