अजमेर। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गुरुवार को पंचशील कॉलोनी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गणपति स्थापना की गई। भगवान गणेश का जन्म चतुर्थी को मध्याह्न काल में हुआ था। इसलिए मध्याह्न काल में ही भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई।
विधिविधान और मंत्रोच्चार के बीच गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। महिला श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाए। गणेश प्रतिमा का अलौकिक श्रंगार किया गया। विर्सजन तक प्रतिदिन शाम सात से आठ बजे तक भजन संध्या होगी तथा महाआरती की जाएगी।
मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गणपति की विधिवत स्थापना और पूजा-अर्चना करने से ही सारे दुखों का हरण और जीवन मंगलमय होता है। गणेशोत्सव का प्रसिद्ध महापर्व गुरुवार से प्रारम्भ होकर 23 सितम्बर 2018 रविवार को गणपति विसर्जन के साथ समाप्त होगा।
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 12 सितंबर दिन बुधवार को शाम 4:07 से
चतुर्थी तिथि समाप्त: 13 सितंबर दिन गुरूवार को दोपहर 2:51 बजे तक
गणेश पूजन मुहूर्त: 13 सितंबर दिन गुरूवार को सुबह 11:02 से 13:31 तक
गणेश जी की मूर्ति लाने का मुहूर्त: 12 सितम्बर को मध्याह्न 3:30 से सांयकाल 6:30 तक