जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण योजना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जरुरतमंदों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दीपावली एवं छठ पूजा तक 80 करोड़ प्रवासी एवं जरूरतमदों को लाभ मिलेगा। इसके तहत एक लाख 80 हजार करोड़ रूपए का प्रवासी एवं जरूरतमंदों को अनाज देने पर खर्च किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो अनाज एवं प्रत्येक परिवार को एक किलो चना दाल दी जाएगी।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि वन नेशन वन राशन लागू होने से जो प्रवासी रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गए हैं या अपने राज्य वापस चले गए हैं तो भी उन्हें वहां भी आसानी से अनाज मिल सकेगा। इस योजना से राशन प्राप्त करने वालों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा एवं संबल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए सबसे ज्यादा देश के किसानों एवं टैक्स भरने वाले लोगों का आभार जताया है, जिनके कारण संकट की इस घड़ी में प्रवासियों एवं जरूरतमदों को मदद मिल रही है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक: मोदी