Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गार्नियर और गोदरेज में कौन है सबसे बेहतर कलर - Sabguru News
होम Business गार्नियर और गोदरेज में कौन है सबसे बेहतर कलर

गार्नियर और गोदरेज में कौन है सबसे बेहतर कलर

0
गार्नियर और गोदरेज में कौन है सबसे बेहतर कलर
garnier ya godrej konsa best hai

गार्नियर और गोदरेज में कौन है सबसे बेहतर कलर (garnier vs godrej hair colour) : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐसे हेयर कलर के बारे में जो लगभग भारत में अपनी जगह बहुत ही अच्छे तरीके से बना चुके हैं जी हम बात कर रहे हैं गोदरेज हेयर कलर के और गार्नियर हेयर कलर की।

garnier ya godrej konsa best hai
garnier ya godrej konsa best hai | garnier vs godrej hair colour

गोदरेज कलर सही है या गलत

गोदरेज कलर लेकर आप लोगों के मन में कई सारे सवाल होंगे कि आखिर कौन सा बेहतर कलर है तो आपको बता दें दोनों ही अपनी जगह बेहतर कलर है सबसे पहले बात करते हैं गोदरेज की गोदरेज हेयर कलर काफी पुराना हेयर कलर जो कि गोदरेज डाई नाम से भी पहले मिलता था और अगर बात करें तो गार्नियर की तो गोदरेज कलर गार्नियर को पूरी तरीके से पीछे छोड़ चुका था।

गार्नियर कलर सही है या गलत

गार्नियर ने अपना इतना बड़ा नाम बनाया कि उसके सामने भारत में किसी और को कलर का सामने आना मुश्किल हो गया था लेकिन इसके बाद गोदरेज ने कलर की रेंज लॉन्च करी जिसके बाद गार्नियर भी फीका पड़ गया गोदरेज ने लांच जोकि अमोनिया फ्री था और इसके बाद गोदरेज ने गार्नियर को मात दे दी क्योंकि इसकी कीमत भी गाने के हर कलर से आधे से भी कम कीमत में थी लेकिन कंपटीशन में गार्नियर भी पीछे नहीं हटा कुछ समय बाद गार्नियर ने भी अमोनिया फ्री कलर नाम से अपने कलर की रेंज लांच कर दी।

गार्नियर और गोदरेज की कीमत

हालांकि गार्नियर की कीमत लगभग गोदरेज कलर की कीमत के बराबर ही था तब से दोनों कंपनियों का कंपटीशन बहुत जबरदस्त बढ़ गया इसके बाद अगर सबसे सस्ते कलर की बात की जाए तो भी आज की तारीख में गोदरेज हेयर कलर सामने आते हैं और यदि कोई कलर सबसे अधिक बिकता है तो वह गोदरेज कलर है क्योंकि इसमें घर के तुलना में कीमत भी कम है और अगर कलर के बात की जाए तो यह बिल्कुल गार्नियर की समानता में उपलब्ध हो जाता है इसलिए लोगों ने इसे बहुत ज्यादा पसंद किया।

गार्नियर का मार्केट

हालांकि ऐसा नहीं है गार्नियर ने भी अपना अच्छा खासा मार्केट बना रखा है लेकिन गोदरेज को वह पूरी तरीके से पीछे नहीं कर पाया लेकिन जब भी क्वालिटी की बात होती है तो लोग गार्नियर को ज्यादा अच्छा समझते हैं लेकिन इसके चलते हैं गोदरेज भी अपने नए कलर की रेंज लॉन्च करता रहता है और दोनों उत्पादों के बीच अच्छा खासा कंपटीशन है।

क्या है गार्नियर और गोदरेज कलर की खास बात

गोदरेज ओर गार्नियर कलर दोनों कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं और हर आम आदमी की जेब पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते हैं और इसे लगाने के बाद केवल आधे घंटे तक आपको इसे लगा कर रखना पड़ता है और आधे घंटे के बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं।

कलर में अमोनिया नहीं है तो क्या डाला जाता है

आखिर अगर कलर में अमोनिया नहीं है तो क्या डाला जाता है और क्या यह सेफ है गोदरेज के एक कॉन्फ्रेंस में जयपुर में यह सवाल मीडिया ने उनसे यह सवाल रखा कि यदि आप कलर में अमोनिया नहीं मिला दे तो फिर क्या मिलाते हैं और जो भी मिलाते हैं वह हानिकारक है या नहीं इसका जवाब गोदरेज के प्रबंधक के पास जवाब नहीं था और उनके पास चुप रहने के सिवा कुछ और जवाब नहीं बन पाया फिर भी कुछ समय बाद गोदरेज के प्रबंधक ने जवाब दिया इस में मिलते तो केमिकल ही हैं लेकिन यह अमोनिया की तुलना में उतने हानिकारक नहीं होता।

क्या गार्नियर और गोदरेज के कलर लगाना सही है या गलत

आपको बता दें कलर कोई सा भी हो चाहे वह गार्नियर हो चाहे गोदरेज का इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हर एक हेयर कलर आपके बालों को नुकसान पहुंचाता है और यह आप पर भी निर्भर करता है की आप कलर को कितना लगाते हैं और कैसे लगाते हैं।

क्या गार्नियर और गोदरेज से कलर से कैंसर होता है

कई बार सुनने में आता है कि हेयर कलर लगाने से कैंसर हो गया यह हो जाता है तो इस बात में कितनी सच्चाई है और कितने नहीं तो आपको बता दें की यह बात गलत नहीं है कि हेयर कलर आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं यदि आपके बालों में कोई कलर सूट नहीं करते तो आपको यह नहीं लगाना चाहिए और अगर अभी आप फिर भी यह कलर लगाते हैं तो आपको चर्म रोग संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और कई बार यह समस्या बीमारी का रूप ले लेती है जो कि कैंसर का रूप ले सकती हैं लेकिन इसका पूरा कारण हेयर कलर नहीं होता इस पर भी निर्भर करता है कि आप कलर कौन सा लगाते हैं और किस तरह से लगाते हैं और यदि कलर आपको सूट नहीं करता तो आपको चर्म रोग होने की संभावना है बहुत अधिक हो जाते हैं।