जोधपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज जोधपुर जिले के शेरगढ़ में भूंगरा गांव पहुंचकर गैस सिलेंडर हादसा पीड़ितों एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
डा पूनियां ने घायलों के उपचार एवं परिजनों को संबल देने के लिए अपने एक माह का वेतन, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित तमाम भाजपा नेताओं ने आर्थिक संबल दिया है।
पीड़ितों के परिजनों को डा. पूनियां, राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, जिला अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व विधायक छोटू सिंह, प्रेमिसंह बाजोर, के आर डूकिया, रामनिवास मंडा ने आर्थिक सहायता प्रदान कर संबल दिया।
डॉ. पूनियां ने कहा कि गैस सिलेंडर हादसा दर्दनाक मानवीय त्रासदी है, जब विगत दिनों जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल जाकर घायलों के समाचार जान रहा था तो मन में अत्यंत पीड़ा हो रही थी, आज भूंगरा गांव पहुंचकर जब प्रत्यक्ष रुप से स्थिति को देखा तो रूह कांप गई।
उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारों को उचित एवं तत्पर सहयोग करें और जरूरी इलाज एवं जीविकोपार्जन में मदद करें। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार से पीड़ितों के परिजनों को उचित सहायता देने का आग्रह किया है, वहां से भी त्वरित रूप से उचित संबल जरूर मिलेगा।