Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य - Sabguru News
होम Andhra Pradesh गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य

गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य

0
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य


विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव स्थित एलजी पॉलिमर रसायन संयंत्र में गुरूवार तड़के जहरीली गैस रिसने की घटना के बाद इलाके का दृश्य हृदयविदारक नजर आया जब महिलाओं तथा बच्चों समेत काफी संख्या मे लोगों के साथ ही पशु-पक्षी अचेत पड़े पाए गए और उनके मुंह से झाग निकलता देखा गया।

गैस रिसाव की घटना में अब तक कम से कम 11 लोगों के मौत की रिपोर्टें आई है। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में प्रभावित लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें 15 की हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव की सड़कों पर कई लोग मृत अथवा अचेत पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था और जीवन के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। बाद में उन सभी को अस्पताल ले जाया गया। तड़के करीब तीन बजे जब संयंत्र से गैस रिसाव शुरू हुआ और उसके बाद पास ही के आरआर वेंकटकपुरम गांव के कुछ लोगों ने सांस फूलने, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत महसूस की।

गांव के निवासी वी रामा कृष्णा ने मीडिया को बताया कि जैसे ही कुछ घटित होने का अहसास हुआ, वे सब घरों से बाहर निकल पड़े और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। रामकृष्णा ने कहा कि उन्होंने कई लोगों को बेहोश देखा और उनके मुंह से झाग निकलते देखा। उनमें से कुछ की मृत्यु हो चुकी थी और कुछ की हालत गंभीर नजर आ रही थी। खूंटे से बंधे मवेशियों , कुछ भैंसों के अलावा कुत्तों, सुअरों और सैकड़ों की संख्या में पक्षी भी अचेत पड़े थे।

के जी अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भी अफरातफरी का माहौल था, जहां माता-पिता अपने बच्चों की तलाश करते और चीत्कार करते दिखे। जहरीली गैस के असर का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि संयंत्र के आसपास के क्षेत्रों के पेड़-पौधे भी मुरझा गए। गांव के एक निवासी एस अप्पा राव ने कहा कि गैस रिसाव की इस घटना ने उस भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की जानें गई थी।

संयंत्र की स्थापना 1970 में की गई थी, तब यह एक उजाड़ इलाका था, उस समय ‘हिन्दुस्तान पाॅलिमर’ के नाम से संयंत्र विजय माल्या के स्वामित्व में था। बाद में 1997 में दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी पॉलीमर्स ने संयंत्र को अपने अधिग्रहण में ले लिया।

यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा