Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Gautam Gambhir 153 runs, Delhi won by 165 runs in Vijay Hazare ODI Tournament - गौतम गंभीर ने ठोके 151, दिल्ली 165 रन से जीता - Sabguru News
होम Sports Cricket गौतम गंभीर ने ठोके 151, दिल्ली 165 रन से जीता

गौतम गंभीर ने ठोके 151, दिल्ली 165 रन से जीता

0
गौतम गंभीर ने ठोके 151, दिल्ली 165 रन से जीता
Gautam Gambhir 153 runs, Delhi won by 165 runs in Vijay Hazare ODI Tournament
Gautam Gambhir 153 runs, Delhi won by 165 runs in Vijay Hazare ODI Tournament
Gautam Gambhir 153 runs, Delhi won by 165 runs in Vijay Hazare ODI Tournament

नयी दिल्ली । कप्तान गौतम गंभीर (151) के लिस्ट ए में अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर और ध्रुव शौरी(नाबाद 99) की बेहतरीन पारियों से दिल्ली ने शुक्रवार को विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट के अपने एलीट ग्रुप बी मैच में केरल को 165 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली।

केरल ने टॉस जीतने के बाद दिल्ली को पहले कप्तानी का मौका दिया जिसका फायदा उठाते हुये मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 392 रन बना दिये। सचिन बेबी की कप्तानी वाली केरल इसके जवाब में आठ विकेट पर 227 रन ही बना सकी। दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। वह अपने ग्रुप बी में 14 अंक लेकर बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर है जबकि इतने ही अंक लेकर आंध्र दूसरे नंबर पर है। दिल्ली को पिछले मुकाबले में ओडिशा से नौ रन से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

दिल्ली की पारी में ओपनर एवं विकेटकीपर उन्मुक्त चंद (69 रन) और गंभीर ने अच्छी शुरूआत दिलाते हुये पहले विकेट के लिये 172 रन की साझेदारी की। उन्मुक्त ने 88 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाये। गंभीर ने 104 गेंदों में 18 चौके और चार छक्के लगाकर 151 रन की शतकीय पारी खेली जो उनकी लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पारी है तथा 20वां शतक है।

36 वर्षीय बल्लेबाज़ अपनी इस पारी के बाद रिटायर्ड आउट हुये जबकि तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ शौरी ने 69 गेंदों में चार चौके और सात छक्के लगाकर नाबाद 99 रन बनाये जो उनका सातवां लिस्ट ए अर्धशतक है। उन्होंने प्रांशु विजयरन(नाबाद 48) के साथ चौथे विकेट के लिये अविजित 92 रन जोड़े। शौरी शतक पूरा नहीं कर सके।

केरल की पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ एवं कप्तान सचिन ने 47 रन और वीए जगदीश ने 59 रन की बड़ी पारियां खेलीं। दिल्ली की तरफ से पवन नेगी ने 41 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि नीतीश राणा और नवदीप सैनी को दो दो विकेट मिले।