नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और अब सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत से कश्मीर नहीं ले सकता।
आफरीदी ने शनिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया था जहां उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे थे और भड़काऊ भाषण दिया था। आफरीदी का वीडियो सामने आने के बाद गंभीर ने उन पर निशाना साधा।
गंभीर ने अपने ट्वीट में आफरीदी पर तंज कसते हुए कहा कि 16 साल के आफरीदी का कहना है कि पाकिस्तान के पास सात लाख लोगों की सेना है जिसे 20 करोड़ लोगों का समर्थन हासिल है। इसके बावजूद वे 70 साल से कश्मीर के लिए भीख मांग रहे हैं।
क्रिकेट के मैदान पर कई बार आफरीदी को मात दे चुके गंभीर ने कहा कि आफरीदी, इमरान खान और बाजवा जैसे जोकरों तुम पाकिस्तान की जनता को बेवकूफ बनाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहर उगलते हो लेकिन याद रखो तुम्हें क़यामत के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा। बांग्लादेश याद है न। उल्लेखनीय है कि गंभीर और आफरीदी के बीच अक्सर सोशल मीडिया पर तीखी बहस होती रहती है।