नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी पर निशाना साधते हुए उन्हें भारत आकर मनोचिकित्सक से इलाज कराने की सलाह दी है।
क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने गंभीर ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि हम अभी भी पाकिस्तानियों को इलाज कराने के लिए वीजा दे रहे हैं, शाहिद आफरीदी भारत आकर मनोचिकित्सक से इलाज कराएं, मैं व्यक्तिगत रुप से उन्हें मनोचिकित्सक के पास लेकर जाउंगा।
इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी आफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘गेम चेंजर’ में गंभीर की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा था कि उनका रवैया अच्छा नहीं है और ना ही उनका कोई खास व्यक्तित्व है। आफरीदी ने साथ ही दावा किया कि गंभीर के नाम कोई रिकॉर्ड नहीं है फिर भी उनका रवैया ठीक नहीं है।