Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर - Sabguru News
होम Breaking सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर

सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर

0
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा समय में सीमित ओवरों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और वह इस प्रारुप में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से काफी आगे हैं।

गंभीर हालांकि मानते हैं कि विराट करियर में रोहित से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। उन्होंने रोहित को सीमित ओवर क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया लेकिन साथ ही कहा कि वह इस प्रारुप के ऑलटाइम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं है।

गंभीर ने स्पोटर्स तक से कहा कि मेरे ख्याल से सीमित ओवर का खेल ऐसा होता है जिसमें प्रभाव दिखाने वाले खिलाड़ी ज्यादा सफल होते हैं। विराट निश्चित रूप से रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे और वह फिलहाल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन रोहित ने जिस तरह खेल पर अपना प्रभाव छोड़ा है उसे देखते हुए वह अभी विराट से कहीं आगे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से रोहित सीमित ओवर की क्रिकेट में फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। हालांकि वह ऑलटाइम महान खिलाड़ी नहीं है लेकिन इस वक्त वह सर्वश्रेष्ठ हैं। वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं, एक ही विश्वकप में पांच शतक जड़े हैं। वह ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो एक बार 100 रन बनाने के बाद आउट हो जाते हैं तो लोग कहते हैं कि वह दोहरे शतक से चूक गए।

2011 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर ने कहा कि विराट और रोहित के बीच तुलना करना काफी कठिन है। गंभीर ने कहा कि विराट और रोहित के बीच तुलना करना बेहद कठिन है। विराट अविश्वनीय है औऱ यह बात उनके रिकॉर्ड साबित करते हैं। लेकिन जब किसी खिलाड़ी के शतक लगाने के बाद आउट होने पर लोग कहते हैं कि वह दोहरे शतक से चूक गया, यह उस खिलाड़ी की क्षमता दर्शाता है।

विराट और रोहित ने भारत के लिए कई बार मैच विजयी पारियां खेली हैं औऱ दोनों के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड हैं। रोहित ने 224 वनडे मुकाबलों में 49.27 के औसत और 88.92 के स्ट्राइक रेट से 9115 रन बाए हैं जिसमें 29 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उन्होंने 108 मैचों में 32.62 के औसत से 2273 रन बनाए हैं।

विराट ने 248 वनडे मुकाबलों में 59.33 के औसत तथा 93.25 के स्ट्राइक रेट से 11867 रन बनाए हैं जिसमें 43 शतक औऱ 58 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने 82 टी-20 मैचों में 50.80 के औसत और 138.24 के स्ट्राइक रेट से 2794 रन बनाए हैं।

यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 2886 पहुंची, तीन की मौत
अजमेर लॉकडाउन-3 : खुलेंगी शराब की दुकान, तंबाकू उत्पादों पर रोक जारी
केवल फंसे हुए लोगोंं के लिए है ट्रेन और बस की सुविधा: गृह मंत्रालय
सरकारी व निजी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल
सीमित ओवर क्रिकेट में विराट से आगे हैं रोहित : गौतम गंभीर
ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगी : जफरूल इस्लाम
सोहा अली ने 50 हजार प्रवासी मजदूरों की मदद करने की अपील की