ब्रिजटाउन। दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल ने अपनी घरेलू टीम जमैका के लिए आखिरी लिस्ट ए मैच खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक कर लिस्ट ए क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
गेल ने सुपर 50 मुकाबले में जमैका की तरफ से अपना आखिरी लिस्ट ए मैच खेला। उन्होंने बारबाडोस के खिलाफ शानदार शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई और लिस्ट ए क्रिकेट को अलविदा कहा। गेल ने 114 गेंदों में 10 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
39 वर्षीय गेल का यह लिस्ट ए में 27वां शतक था। गेल के शतक के बावजूद जमैका की टीम 226 रन पर आउट हो गई, लेकिन उसने बारबाडोस को 193 रनों पर ही समेट कर 33 रनों से मैच जीत लिया। गेल ने शतक के अलावा मैच में एक विकेट भी हासिल किया। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गेल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह जमैका के लिए उनका आखिरी लिस्ट ए मैच होगा। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह जमैका के लिए एक चार दिवसीय मुकाबले में खेलेंगे जो उनके देश के लिए उनका आखिरी मैच होगा।