Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अर्थव्यवस्था लौटी पटरी पर, विकास दर 7.7 प्रतिशत पर पहुंची
होम Business अर्थव्यवस्था लौटी पटरी पर, विकास दर 7.7 प्रतिशत पर पहुंची

अर्थव्यवस्था लौटी पटरी पर, विकास दर 7.7 प्रतिशत पर पहुंची

0
अर्थव्यवस्था लौटी पटरी पर, विकास दर 7.7 प्रतिशत पर पहुंची
GDP growth in India hits 7.7% in Q4, beats China, stays fastest growing economy in the world
GDP growth in India hits 7.7% in Q4, beats China, stays fastest growing economy in the world

नई दिल्ली। नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किए जाने से आई आर्थिक सुस्ती अब समाप्त होती दिख रही है क्योंकि इस वर्ष मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में कृषि, विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र में आई तेजी के बल पर देश की आर्थिक विकास दर 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गई। अंतिम तिमाही में मिले समर्थन से वर्ष 2017-18 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत पर रही।

आर्थिक विकास के मामले में भारत ने इस तरह से चौथी तिमाही में चीन को पछाड़कर दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले अर्थव्यवस्था के तगमे को लगातार दूसरी तिमाही में बरकरार रखा है।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा आज जारी जीडीपी के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के बाद से लगातार अंतिम तिमाही तक बढोतरी का रूख बना रहा है। पहली तिमाही में जहां विकास दर 5.6 प्रतिशत पर लुढ़क गई थी वहीं दूसरी तिमाही में यह सुधरकर 6.3 प्रतिशत और तीसरी तिमाही में 7.0 प्रतिशत रही थी। अब मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में यह विश्लेषकों के सभी अनुमानों को पार करते हुए 7.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

इस तिमाही में कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.5 प्रतिशत रही जबकि विश्लेषकों ने इसके 3.0 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान जताया था। इस दौरान विनिर्माण क्षेत्र 9.1 प्रतिशत और निर्माण क्षेत्र 11.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की वृद्धि दर भी इस तिमाही में नौ फीसदी रही है।

सीएसओ के अनुसार वर्ष 2017-18 में जीडीपी वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही है। इस अवधि में कृषि क्षेत्र की सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत, उद्योग 5.5 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।