जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफी के ड्राफ्ट को मंजूरी देने, चुनाव के समय की गई जन घोषणाओं को सरकारी दस्तावेज बनाने सहित कई निर्णय किए हैं।
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ये निर्णय लिए गए। बैठक में किसानों का कर्जमाफी के ड्राफ्ट का अनुमोदन किया गया। बैठक में किसानों को कर्जमाफी का शीघ्र फायदा पहुंचाने पर चर्चा की गई।
इसी तरह चुनाव के समय किए जन घोषणा पत्र के 418 बिन्दुओं को सरकारी दस्तावेज बनाने का निर्णय किया गया। अब इन दस्तावेजों के तहत सरकारी योजना बनाकर काम किया जाएगा। बैठक में सरकार के सौ दिन के काम की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई।
बैठक समाप्त होने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय किए वादे जनघोषणाओं को सरकारी दस्तावेज बनाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किए वायदों में कर्जमाफी की घोषणा कर वादे पूरे करने की शुरुआत कर दी गई हैं और अब इसी तरह शेष वादों को भी एक के बाद एक पूरे करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय नारा दिया था कि राजस्थान बदलेगा और अब जिस तरह से शुरुआत की गई है उससे अब राजस्थान बदलता नजर आएगा।