जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने राज्य की गहलोत सरकार पर वैश्विक महामारी कोरोना और सियासी प्रबंधन में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह कोरोना एवं सियासी प्रबंधन, दोनों में मात खा रही है।
राठौड़ ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन हो या सियासी प्रबंधन, गहलोत सरकार दोनों में मात खा रही है। उन्होंने कहा कि पहले वरिष्ठ विधायक का इस्तीफा, कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों के बीच लड़ाई और अब सियासी नियुक्तियों के बाद विरोध के मुखर स्वर, कुल मिलाकर कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है। ना जाने कब क्या हो जाए।
उन्होंने कहा कि जबकि भाजपा कोरोना चुनौतियों के बीच जन सेवा के लिए समर्पित है और सेवा ही संगठन के तहत सेवा दिवस पर 33 राज्यों के 1.53 लाख से ज्यादा गांवों एवं बस्तियों में सेवा कार्य किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 66 हजार 706 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं।