जोधपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार कोरोना संक्रमण रोकने और पीड़ितों के इलाज में सुविधाएं बढ़ाने की जगह आंकड़ों को छुपाकर आमजन को गुमराह कर रही है।
पूनियां ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि इससे स्पष्ट कि सरकार कोरोना संकट को रोकने और पीड़ितों को इलाज मुहैया कराने में असफल साबित हो रही है। यह अफसोसजनक है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 20 महीने में कोई काबिल व्यक्ति कांग्रेस में नहीं मिला जो गृह मंत्री के रूप में काम कर सके और प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण कर सके। अब जब पानी सर से ऊपर गुजर गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री की चुप्पी और भी ज्यादा आश्चर्यजनक है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिलाओं, 12 से 18 साल की नाबालिग बच्चियों से यौन अपराधों में राजस्थान पूरे देश में पहले नम्बर पर है, राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद दलितों, आदिवासियों सहित अपराधों में 64 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह सरकार न तो कोरोना संक्रमण और न ही अपराधों को रोकने में सक्षम है। पुलिस का भय पूरी तरह खत्म हो चुका है।
पूनियां ने कहा कि अपराधों का संक्रमण कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक है, जो सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। हमने राज्यपाल से मिलकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
उन्होंने कहा कि करौली के सपोटरा क्षेत्र में राधागोपाल मन्दिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जलती हुई झोंपड़ी में फेंक दिया गया जिससे उनकी मौत हो गई, इसका मतलब स्पष्ट है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई, अपराधियों में भय नहीं है।
यह भी पढें
अब ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक हो सकेगी आरक्षित टिकट की बुकिंग
अमृतसर में दस वर्षीय बेटी के सामने महिला से होटल में गैंगरेप
हरदोई में 4 साल की मासूम बेटी पर बिगडी कलयुगी पिता की नीयत
हिसार में लूट, कार समेत जलाने की घटना : जिंदा निकला कारोबारी
फिरोजाबाद में नाबालिग ने 7 साल की मासूम के साथ किया रेप
खरगोन में 16 वर्षीय लडकी से गैंगरेप के मामले में दो अरेस्ट
जौनपुर में दो नाबालिग़ बहिनों के साथ रेप, दो आरोपी अरेस्ट
फर्रूखाबाद में 9 साल की बालिका के साथ पडोसी ने किया रेप
इटावा में चलती कार बनी आग का गोला,बाल बाल बचे चार लोग
उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म