सीकर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की गहलोत सरकार पर जनता को गुमराह करने में लगी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब वह नैतिकता खो चुकी है।
डा पूनियां आज सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक वर्ग राज्य सरकार के कामकाज से परेशान हो चुका है और वह अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव के पूरे मूड में आ गया है।
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार किसानों के हितों की तो बात करती है लेकिन आज बाजरे की मूल्य का समर्थन मूल्य उनको नहीं दिया जा रहा है। बेरोजगारों के लिए अपने घोषणा पत्र में लंबी चौड़ी बातें कर दी गई लेकिन उन्हें अभी तक भत्तें नहीं दिए जा रहे हैं।
सम्मेलन को विधानसभा में प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया समेत कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। किसान सम्मेलन में सीकर, झुंझुनूं और चूरू से हजारों किसानों ने भाग लिया।