Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केन्द्र की योजनाओं के लाभ का श्रेय शिविरों के नाम गहलोत सरकार चाह रही है लूटना : सीपी जोशी - Sabguru News
होम Headlines केन्द्र की योजनाओं के लाभ का श्रेय शिविरों के नाम गहलोत सरकार चाह रही है लूटना : सीपी जोशी

केन्द्र की योजनाओं के लाभ का श्रेय शिविरों के नाम गहलोत सरकार चाह रही है लूटना : सीपी जोशी

0
केन्द्र की योजनाओं के लाभ का श्रेय शिविरों के नाम गहलोत सरकार चाह रही है लूटना : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा है कि इन योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है लेकिन इसका श्रेय राहत कैंपो के नाम पर राज्य की गहलोत सरकार लूटना चाह रही है।

जोशी बुधवार को सिरोही जिले के आबू रोड में जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प लेने आई है। उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को आजादी से पूर्व की लंबित मांग बताते हुए इसे ऐतिहासिक कार्य बताया।

उन्होंने मालवा से मेवाड और मारवाड को जोडने वाली रेलवे लाईन शिलान्यास की मांग पूरी करने सहित मंदिरों के जीर्णोद्वार, डेडीकेटेड फ्रेड काॅरिडोर, एक्सप्रेस-वे और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार को प्रदेश की जनता के लिए बडी सौगात बताया।

उन्होंने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मनरेगा, उज्जवला सब्सिडी, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा सहित बहुत सी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है लेकिन इसका श्रेय राहत कैंपो के नाम पर गहलोत सरकार लूटना चाह रही है। उन्होंने गहलोत सरकार को बाडमेर के पचपदरा के राहत कैंप में एक व्यक्ति की मौत लिए जिम्मेदार बताया।

इससे पहले मोदी के नाथद्वारा और आबूरोड आगमन पर श्री जोशी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का साफा पहनाकर और बजरंग बली की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। आबूरोड सभा में मोदी का जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर सहित पार्टी पदाधिकारियाों ने स्वागत किया।