नयी दिल्ली । सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ई-मार्केटप्लेस में निष्पक्ष एवं प्रतियोगी माहौल बनाने के लिये एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर सीसीआई के अध्यक्ष ए.के. गुप्ता, जीईएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. राधा चौहान तथा सीसीआई के सदस्य यू.सी. नाहटा और संगीता वर्मा मौजूद थीं। सहमति-पत्र का उद्देश्य व्यापार के गलत तरीकों की पहचान के लिए सार्वजनिक खरीद क्षेत्र में दोनों संस्थाओं की कुशलता का इस्तेमाल करना है। इस सहमति पत्र पर छह फरवरी को हस्ताक्षर किये गये।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का जीईएम एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीद मंच है। वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री के लिए एक ई-मार्केटप्लेस का निर्माण किया। सीसीआई पर पूरे देश में प्रतिस्पर्धा कानून, 2002 लागू करने और प्रतिस्पर्धा को गलत तरीके से प्रभावित करने वाली गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी है।