भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2021 22 के लिए पेश किए गए वार्षिक बजट पर सामान्य चर्चा की शुरूआत की।
भनोत ने अपनी बात प्रारंभ की और कुछ क्षणों में भोजनावकाश का समय हो गया। इसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में 03 बजे तक स्थगित कर दी गयी। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भनोत ने कहा कि बजट में कुछ प्रावधान ऐसे हैं, जो पूर्ववर्ती सरकार के समय के हैं, हालाकि उनके नाम बदल दिए गए हैं।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट दो मार्च को सदन में पेश किया गया और अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस पर चर्चा के लिए 04 और 05 मार्च की तिथि निर्धारित की थी। इसी के अनुरूप आज चर्चा प्रारंभ हुयी। दो दिन तक विभिन्न सदस्य चर्चा में शामिल होंगे और इसके बाद वित्त मंत्री उत्तर देंगे।