करियर डेस्क एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड भर्ती में महाप्रबंधक के कुल रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार को भर्ती के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।
प्रारंभिक दिनांक – 07 अक्टूबर 2019
अंतिम दिनांक – 2019-09-28
रिक्त पदों की संख्या: ज्ञात नहीं
पद का नाम : महाप्रबंधक (General Manager)
सैलरी : नियम अनुसार
आयु सीमा : 55 वर्ष, आयु के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भर्ती की जारी अधिसूचना देखिये।
नौकरी का स्थान : HPCL Biofuels Ltd., House No. – 271, Road no. – 3 E, New Patliputra Colony , Patna , 800013 Bihar
परीक्षा शुल्क : नोटिफिकेशन में देखें।
शैक्षणिक योग्यता : Degree in Mechanical / Electrical / Chemical Engineering with ANSI / AVSI / in Sugar Engineering
चयन : उम्मीदवार का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।